आज सीएम नीतीश कुमार बिहार की जनता को शराबबंदी के फायदे समझाने वाले हैं लेकिन कल गोपालगंज में शराब से भरी एक गाड़ी में शराब लूटने की होड़ मच गई. गोपालगंज में शराब लदी एक बलेरो ने एक साइकिल सवार को ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा बोलेरो चालक और बोलेरो को घेर लिया. मौके पर उमड़ी भीड़ द्वारा बोलेरो में भरी शराब को लूट लिया गया. इस दौरान बुलेरो से शराब लूट रही भीड़ का वीडियो वायरल हो गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Hundreds of people pounced on top of a bolero to get hold of liquor bottles after the vehicle hit a cycle. The incident took place in Bihar's Gopalganj. Watch the video for more information.