नाव में बनती शराब का बिहार में चुनाव से कनेक्शन है. बिहार में अभी नगर निकाय चुनाव हुए हैं. इसी दौरान आजतक की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम के अंडर कवर रिपोर्टर मोहम्मद हिजबुल्लाह वोटर को शराब की बोतल देने की डील करने के नाम पर शराब माफिया के पास पहुंचे. जिसने बिहार में कुटीर उद्योग की तरह नाव पर तैयार की जाती शराब तक पहुंचाया.
The liquor made in the boat has a connection with the elections in Bihar. Watch this video to understand the connection.