बिहार बजट सत्र के दौरान सदन में बीजेपी और सत्ता पक्ष के बीच खूब नोकझोंक हुई. इसी दौरान बीजेपी विधायक लखेंद्र पासवान ने माइक तोड़ दिया. पहले सत्ता पक्ष के सदस्यों से उनकी कहासुनी हुई. इसी बीच उन्होंने पहले माइक को मरोड़ा और फिर एक झटके में उसे तोड़ दिया. इस पर अध्यक्ष ने उन्हें दो दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया. देखें रिपोर्ट.
During the Bihar budget session, there was a tussle between the BJP and the ruling party in the house. Meanwhile, BJP MLA Lakhindra Paswan broke the mike. He had an argument with the members of the ruling party. After which he twisted the mic and then broke it. On this, the Speaker suspended him from the House for two days. Watch the full report.