हासिल फिल्म में आशुतोष राणा का डायलॉग था- युवा, इस शब्द को उल्टा कर दो तो वायु. वायु हल्की बहे तो बेहतर, तेज बहे तो बेहाल कर देती है. ऐसी शक्ति वाले युवाओं को रोजगार देने के नाम पर आज भी या तो लाठी मिलती है या फिर नौकरी देने के नाम पर अदालत से लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की सजा. इस वीडियो में देखें कैसे बेरोजगारी से परेशान हैं बिहार के ये युवक.