एनआईए ने अब पीएफआई की साजिश वाले नेटवर्क को ध्वस्त करनेे की तैयारी कर ली है. बिहार में एनआईए ने बड़ा धावा बोलते हुए पीएफआई के टेरर-मॉड्यूल के खिलाफ मेगा ऑपरेशन को अंजाम दिया. गुरुवार को बिहार में एक साथ 9 जिलों में छापे मारे गए. एनआईए को इन छापों में वो सबूूत मिलेे हैं जो पीएफआई की कमर तोडने वाले साबित हो सकते हैं.
National Investigation Agency (NIA) has now made preparations to destroy the PFI's conspiracy network. In Bihar, the NIA carried out a mega operation against the terror-module of the PFI in a big raid. On Thursday, raids were conducted in 9 districts simultaneously in Bihar. Watch this video for more.