बिहार में आज नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव की सरकार का फ्लोर टेस्ट हुआ, इसमें महागठबंधन सरकार ने भारी बहुमत से विश्वास मत प्राप्त किया. फ्लोर टेस्ट के दौरान सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी नेता और विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. विधानसभा ने नीतीश कुमार का अंदाज ही अलग दिखा. वो कहते दिखे कि अरे बच्चे हो, सुन लो जरा, हमारे खिलाफ बोलोगे तभी दिल्ली वाला आगे बढ़ाएगा'.