पटना में एक गोदाम में आग लग गई. यहां रिफाइनरी तेल का गोदाम था जहां आग लगने से हड़कंप मच गया. आग बुझाने की जितनी कोशिश की जाती आग उतनी ही तेजी फैल जाती. एक के बाद रिफाइनल टिन में आग फैल गई है. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. इस दौरान कुछ लोगों गोदाम से रिफाइन के टीन निकालकर अलग रखने दिया ताकी आग बुझाने में सुविधा हो. आग किन वजहों से लगी ये साफ नहीं हो पाया है.
Huge fie broke out in a godown in Patna. There was a warehouse of refinery oil where there was a stir due to fire. Fire brigade brought the situation under control. Watch this video.