पटना वाले खान सर (Patna wale Khan Sir) की भी बिहार पंचायत चुनाव (Bihar panchayat chunav) में एंट्री हो गई है. हाल में ही खान सर (khan sir) ने हाजीपुर (hajipur) के सलहा (salaha) गांव में प्रधान (pradhan) का चुनाव (chunav/election) लड़ रहे साथी विपिन कुमार (vipin kumar) का प्रचार (pramotion) करने पहुंचे हैं. बिहार के हाजीपुर जिले के सहदेई बुजुर्ग के सलहा पंचायत में खान सर को लग्जरी कार में सवार होकर वोट मांगते देखा जा रहा है. हालांकि, खान सर वोट अपने लिए नहीं बल्कि अपने दोस्त के लिए मांग रहे हैं. दरअसल खान सर के दोस्त विपिन सर (Vipin Sir) सलहा पंचायत से चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में अपने दोस्त को चुनाव में जीत दिलाने के लिए खान सर भी चुनावी मैदान में उतर गए हैं.