पटना से पीएफआई की साजिशों की लगातार परतें खुल रही हैं. अब इसमें एक नया खुलासा ये हुआ है कि पीएफआई ने खासतौर पर बिहार के कुछ इलाकों को टारगेट करते हुए दक्षिण मॉडल बनाया था. पीएफआई मिथिलांचल-सीमांचल में नफरत फैलाने में लगी है. इसके लिए दक्षिण भारत के इमामों की मदद ली जा रही थी. मस्जिदों के जरिए नुपूर शर्मा वाले केस के बहाने भड़काने की प्लानिंग की जा रही थी. नूपूर केस के साथ कश्मीर से जुड़े वीडियो पोस्ट करके भी लोगों को भड़काया जाता था. देखें, क्या है पीएफआई का खतरनाक साउथ प्लान.
PFI's conspiracies have been exposed recently from Patna where some of the alleged terrorists are arrested by the police. Now a new disclosure has been revealed in this that PFI had made the South model especially targeting some areas of Bihar. PFI is engaged in spreading hatred in 'Mithilanchal-Seemanchal. For this the help of the Imams of South India was being taken. Watch this video for detailed information.