प्रशांत किशोर की कांग्रेस के साथ बात न बन पाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वे जल्द ही नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. उन्होंने ट्वीट में भी कुछ इसी तरह के संकेत दिए थे. लेकिन प्रशांत किशोर ने साफ कर दिया है कि वे अभी पार्टी बनाने नहीं जा रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कहा, अभी उनका फोकस बिहार के समाजिक और राजनीतिक जीवन से जुड़े लोगों से मिलने का है. उन्हें एक साथ लाने का प्रयास करेंगे.