विपक्ष कहता है कि पिछड़े ही देश की सबसे बड़ी आबादी हैं. उन्हें आबादी की ताकत के मुताबिक अधिकार मिले. प्रधानमंत्री कहते हैं कि देश की सबसे बड़ी आबादी गरीब की है. और वो गरीब को न्याय दिलाने के लिए लड़ते हैं. अब सवाल ये कि पिछड़ों के वोट पर असली अधिकार किसका है?
The opposition says that backward people are the largest population of the country. The Prime Minister says that the largest population of the country is poor. And he fights to provide justice to the poor. Now the question is, who has the real right on the votes of the backward classes?