आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा में कथित धांधली पर बिहार में छात्र बेहद नाराज हैं. छात्रों के आंदोलन के बाद खान सर समेत पटना के कुछ टीचरों पर मुकदमे के विरोध में आज छात्रों ने बिहार बंद किया है. इस बंद को आरजेडी समेत कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है. सुबह से कई शहरों से बंद की तस्वीरें आई हैं. कई जगहों पर आगजनी की घटना भी हुई. इस बीच खान सर का वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने अपील की है कि कोई छात्र इस बंद का हिस्सा ना बने और उनकी सभी मांगे मान ली गई हैं. सरकार ने छात्रों की मांग मान ली है फिर भी बंद हो रहा है. जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो छात्रों को उकसाते नजर आ रहे हैं. देखें पूरी रिपोर्ट.
Students in Bihar are very angry over the alleged rigging of the RRB-NTPC exam. They have called for Bihar Bandh. Meanwhile, Khan sir's video surfaced in which he has appealed to students not to participate in the bandh. A video of Jan Adhikar Party supremo Pappu Yadav has surfaced in which he is seen provoking the students. Watch the full report.