जब महामारी में देश के कई शहरों में एंबुलेंस वक्त पर ना मिलने औऱ एंबुलेंस वालों के मनमाने दाम मांगने के कारण कई मरीजों ने अस्पताल का मुंह देखने से पहले दम तोड़ दिया तब बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के इलाके छपरा के अमनौर गांव में अब भी उन्हीं की सांसद निधि से खरीदी गईं सात एंबुलेंस जस की तस पड़ी हैं. आजतक की टीम छपरा के अमनौर गांव दोबारा इसलिए पहुंची क्योंकि पिछले ही हफ्ते पप्पू यादव ने यहां दो दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस बिना इस्तेमाल खड़ी होने का वीडियो जारी किया था। जिसके बाद राजीव प्रताप रूडी ने ड्राइवर ना होने की दलील दी थी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Former Lok Sabha MP Pappu Yadav had targeted BJP MP Rajiv Pratap Rudy in Bihar’s Saran district after 30 unused ambulances were found parked at a community centre run by Rudy. However, Rudy accused Yadav of indulging in politics and denied hoarding the vehicles. The real issue, he said, was that there was a shortage of drivers. But, even after being questioned, Rajiv Pratap's ambulances are still parked.