जाति आधारित जनगणना की मांग को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है. आज सीएम नीतिश कुमार, तेजस्वी यादव समेत कुल 11 नेताओं का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रहे हैं. इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई सीएम नीतिश कर रहे हैं. बिहार में जाति आधारित जनगणना को लेकर पक्ष-विपक्ष एकजुट है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है की 'कुत्ते बिल्ली गिने जाते हैं, इंसानों की गिनती क्यों नहीं? जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए. जब धर्म, एससी-एसटी का जनगणना होता है तो उसमें बस एक नया कॉलम जोड़ने की आवश्यकता है. देखें वीडियो.