गया के चर्चित आदित्य हत्याकांड का आरोपी रॉकी यादव जमानत पर रिहा हो गया है और आदित्य सचदेवा के घर मातम पसरा हुआ है. आदित्य की मां का कहना है कि रॉकी की रिहाई के बाद कानून के ऊपर से भरोसा उठ गया है. रॉकी को हाईकोर्ट से बेल मिली है. चांद सचदेवा का कहना है कि रॉकी की रिहाई के बाद वो हर तरह की पार्टी और नेता का बहिष्कार करती हैं.