पटना में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या के मामले ने सियासी पारा बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. विपक्ष लगातार सवाल पूछ रहा है कि आखिर सुशासन राज में अपराधी क्यों बेखौफ हो गए हैं. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा है. इस वीडियो में देखें रूपेश हत्याकांड पर क्या बोले तेजस्वी यादव.
A 42-year-old airport manager with IndiGo airline was shot dead in Patna by unidentified gunmen. IndiGo airport manager Rupesh Singh was on his way from the airport to his home when a group of bikers opened fire on him. The murder of the IndiGo airport manager has now taken a political turn. Tejashwi Yadav launched a scathing attaack on Bihar government. Watch the video to know what he said.