बिहार में गंगा नदी लगभग सभी स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बक्सर, पटना, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार जिले में गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर जा चुकी है जिससे इन शहरों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. राजधानी पटना में भी गंगा नदी का जलस्तर पिछले 4 दिनों में काफी बढ़ गया है जिससे शहर पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. पटना के दीघा इलाके में गंगा नदी खतरे के निशान से 41 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा था. पटना के गांधी घाट पर गंगा खतरे के निशान से 98 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा था, जबकि हाथीदह में खतरे के निशान से 88 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा था. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने भी पटना में बाढ़ की आशंका को देखते हुए बुधवार को हालात का जायजा लेने के लिए ग्राउंड जीरो पर उतरे और तमाम घाटों का निरीक्षण किया. सेटेलाइट तस्वीरों के द्वारा समझें हालात.