बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को बिहार विधान परिषद उपचुनाव के लिए अपना नामांकन किया. 28 जनवरी को बिहार में विधान परिषद उप चुनाव होना है. इस चुनाव में माना जा रहा है कि शाहनवाज हुसैन की जीत पक्की है और ऐसे में इस बात की अटकलें भी अपने आप में तेज हो गई हैं कि एमएलसी बनने के बाद उन्हें नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. शाहनवाज हुसैन ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके रिश्ते हमेशा से ही काफी मधुर रहे हैं और वह उनके बड़े भाई के जैसे हैं. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ उनकी ट्यूनिंग काफी अच्छी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Bharatiya Janata Party (BJP) on January 16 named Syed Shahnawaz Hussain, former Union minister and its national spokesperson, as its candidate for Bihar legislative council.Shahnawaz Hussain filed nomination for the same on Monday. Watch the video to know what Shahnawaz Hussain said about his relation with CM Nitish Kumar.