Bihar में का बा? इस बार के Bihar Election 2020 में मुद्दा बन चुके इस सवाल का जवाब New zealand Return एक युवक है जो Bihar के अपने छोटे से गांव में लाखों कमा रहा है. कभी New Zealand में Job करने वाला यह युवक अब अपने गांव में 30 लाख रुपये तक कमा रहा है. आखिर ऐसा क्या दिखा इस युवक को अपने गांव में जो इसने बदलते Bihar में Self Employment से बड़ी Success हासिल की. आइये मिलते हैं Sasaram District के Sonbarsa Village के निवासी Arnav Vats से.