बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद से ही सियासी बवाल मचा हुआ है. नीतीश के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह पर विवाद बढ़ रहा है. दूसरी तरफ JDU में अंदरूनी कलह सामने आ रही है. बिहार में विधायक बीमा की बगावत नीतीश को नहीं बर्दाश्त- कहा कहीं का मन हो तो देख लें- मंत्री लेसी सिंह का सीएम ने किया बचाव. इस बीच आजतक से सुशिल मोदी से ख़ास बातचीत की. इस वीडियो में देखें क्या बोले सुशिल मोदी.