Rashtriya Janta Dal (RJD) के Chief Lalu Prasad Yadav के छोटे बेटे और Bihar के Ex Vice Chief Minister Tejashwi Yadav ने गुरुवार को शादी रचा ली है. Tejaswi Yadav ने दिल्ली की एलेक्सिस से शादी रचाई हैं. दोनों की शादी Hindu Tradition के साथ संपन्न हुई. Tejaswi और Alexis दोनों एक-दूसरे को 6 साल से जानते हैं और पुराने दोस्त हैं. सूत्रों ने बताया कि सगाई के बाद तेजस्वी दो महीनों का ब्रेक चाहते थे, लेकिन उन्होंने सगाई के अगले ही दिन शादी कर ली.