घटना 15 अक्टूबर के रात की है. बिहार के रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन से एक बीएमडबल्यू कार दिल्ली के लिए रवाना होती है. पूर्वांचल एक्सप्रेस से गुजरते हुए कार में सवार लोगों पर अचानक रफ्तार का जुनून सवार हो जाता है. सब गाड़ी चला रहे शख्स पर कार की रफ्तार 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे ले जाने की जिद करते हैं. यही नहीं कुछ लोग इस रफ्तार का वीडियो बनाकर उसे फेसबुक पर लाइव भी कर रहे होते हैं.
This is the video of a BMW car accident in Bihar. This video is also mandatory for those who like to drive at full speed. A car, which was running at 300kms per hour, met an accident. Now the live facebook video just before the accident has come to the fore. Watch.