बिहार के दानापुर में खनन माफिया के गुर्गों ने महिला पुलिस ऑफिसर पर हमला कर दिया. महिला अधिकारी अवैध खनन रुकवाने पहुंची थी. पुलिस भी साथ थी. जैसे ही महिला अधिकारी ने एक ट्रक को रूकवाया, खनन माफिया के गुर्गों ने पथराव कर दिया. लाठी डंडे भी बरसाने लगे, गाली गलौच की. इस हमले में महिला पुलिस अफसर घायल हो गई.
In Danapur, Bihar, the mining mafia attacked a female police officer who had reached to stop illegal mining. The mining mafia pelted stones, and sticks and abused the police team. A woman police officer was injured in this attack.