कश्मीर में बिहार के दो कामगारों की आतंकी हमले में हत्या के बाद लोग परेशान हैं और अपने घर लौट रहे हैं. कुछ परिवार जम्मू रेलवे स्टेशन तक आ पहुंचे हैं ताकि यहां से ट्रेन के जरिए वो अपने घर बार लौट सकें. हालांकि उन्हें भरोसा दिलाया जा रहा है कि वो डरे नहीं. वहीं, जम्मू में बीजेपी से जुड़े संगठनों ने प्रदर्शन करके विरोध दर्ज कराया. इस बीच दिल्ली से श्रीनगर तक बैठकों का दौर जारी है तो सियासत भी भरपूर रंग दिखा रही है. बिहार के मजदूरों की घाटी में हत्या को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने आजतक से खास बातचीत की है. देखें क्या बोले डिप्टी सीएम तारकिशोर.
Terrorists shot dead two workers from Bihar and injured another after barging into their accommodation in Kulgam in south Kashmir on Sunday. This was the latest in the series of attacks on non-local migrants in Kashmir. After the killings of Bihar labourers, deputy CM of the state, Tarkishore Prasad had an exclusive conversation with Aajtak. Watch.