नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार का कमान संभाल लिया है. आज शाम साढ़े 4 बजे मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लिया. अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष इस समारोह में शामिल रहे. पहली बार कम नंबर के बाद भी एनडीए सरकार के मुखिया हुए नीतीश कुमार. रविवार को एक वक्त ऐसा भी आया जब नीतीश ने इसी नंबर का हवाला देते हुए बीजेपी का मुख्यमंत्री बनाने की बात की. देखें वीडियो.
Nitish Kumar returns as the Chief Minister of Bihar for the 7th time. The oath ceremony held at 4:30 PM. However, this time the circumstances are different for Nitish. As he will have to function alongside a more resurgent BJP. Earlier, Nitish Kumar desires to make CM of Bihar from BJP! Watch the video to know more.