लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में पूरे दिन चले सियासी ड्रामे के बाद चिराग पासवान की आधिकारिक रूप से लोकसभा में पार्टी के संसदीय दल के नेता पद से विदाई हो गई है. लोकसभा स्पीकर ने एलजेपी के पांच सांसदों की ओर से की गई मांग को स्वीकार कर लिया है. अब चिराग की जगह उनके चाचा पशुपति पारस लोकसभा में एलजेपी संसदीय दल के नेता होंगे. इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि कैसे राजनीति के सबसे बड़े मौसम वैज्ञानिक कहे जाने वाले राम विलास पासवान के बेटे अपने घर का राजनीतिक तापमान नापने में नाकाम हो गए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
There is a crisis in the Lok Janshakti Party (LJP). Five of its six MPs have rebelled against the sixth Lok Sabha member and LJP president Chirag Paswan. In this video, we will tell you what lead to this rebel in LJP.