Advertisement

कांकेर में कांस्टेबल शहीद, सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़ में मारा गया एक नक्सली

छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ में एक कांस्टेबल शहीद हो गए जबकि सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को भी मार गिराया. हिदुर जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में एक इनपुट के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था. सुंदरराज पी ने कहा, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जिला बल के जवान ऑपरेशन में शामिल थे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • कांकेर,
  • 03 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सिलियों से मुठभेड़ में एक कांस्टेबल शहीद हो गए जबकि सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को भी मार गिराया.

पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने कहा कि गोलीबारी छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के हिदुर गांव के पास एक जंगल में हुई. सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर गई जिस दौरान ये मुठभेड़ हो गई.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि कि हिदुर जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में एक इनपुट के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था. सुंदरराज पी ने कहा, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जिला बल के जवान ऑपरेशन में शामिल थे.

उन्होंने बताया कि गश्ती दल जंगल की घेराबंदी कर रहा था तभी नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी गोलीबारी शुरू की. आईजी ने कहा, 'मुठभेड़ में बस्तर फाइटर्स के कांस्टेबल रमेश कुरेठी शहीद हो गए, घटनास्थल से एक नक्सली का शव और एक एके-47 राइफल बरामद की गई है'

उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि कुरेठी कांकेर जिले के पखांजूर इलाके के संगम गांव का रहने वाले थे.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement