Advertisement

Chhattisgarh: धान चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, तीन महिलाएं समेत 13 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सिरसिदा गांव में धान चोरी के आरोप में 19 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना में युवक के पांच अन्य साथी भी घायल हुए हैं. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • धमतरी,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

छत्तीसगढ़ के सिरसिदा गांव में धान चोरी के शक में 19 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और पांच घायल हुए. इस मामले में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि रविवार रात सिरसिदा गांव में भीखम साहू के घर से दो बोरी धान चोरी करते हुए ओमकार साहू को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था.

Advertisement

पूछताछ के दौरान ओमकार ने बताया कि उसके साथ कार्तिक पटेल (19) और चार अन्य युवक भी शामिल थे. इसके बाद ग्रामीण लाठियां लेकर अन्य युवकों के घर पहुंचे और उन्हें बाहर खींचकर मारपीट शुरू कर दी. ग्रामीणों ने रात युवकों को पीटा. इस दौरान कार्तिक पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया. मारपीट करने वाले ग्रामीणों ने उसे धमकी दी कि इस घटना की शिकायत पुलिस से ना करे.

पीट-पीटकर युवक की हत्या

इसके बाद कार्तिक को उसके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया, जिन्होंने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया.  लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया. 

Advertisement

पुलिस ने 13 आरोपियों को अरेस्ट किया

मृतक कार्तिक के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार रात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 103 (1) (हत्या), 296 (B) (अश्लील शब्दों का प्रयोग), 115 (2) (चोट पहुंचाना), 351 (2) (आपराधिक धमकी) और 191 (1) (दंगा) के तहत मामला दर्ज किया. मंगलवार को 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिन्हें अदालत में पेश कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement