Advertisement

Chhattisgarh: सुकमा में 17 लाख के इनामी 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर, CM ने दी ये प्रतिक्रिया

सुकमा में 17 लाख के इनामी 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. उसने राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे पुनर्वास योजना का लाभ दिया गया है. सभी का कहना है कि वे लोग माओवादी विचारधारा से पूरी तरह ऊब चुके थे. इस कारण उसने सरेंडर करने का निर्णय लिया. वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट उनका स्वागत किया है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • सुकमा,
  • 03 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. इनमें एक दंपति भी शामिल है. इन पर कुल 17 लाख रुपये का इनाम था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने कहा कि वे अमानवीय और खोखली माओवादी विचारधारा से निराश हैं.  वहीं, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट उनका स्वागत किया है.   

Advertisement

सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले  पांचों नक्सलियों की पहचान मड़कम पांडू, उसकी पत्नी रावा भीमे, ताती/मड़कम मासा, कोमराम दुला और मुका सोढ़ी उर्फ ​​शेखर के रूप में हुई है. पांडू पर 8 लाख रुपये का इनाम था. वह पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) बटालियन नंबर 1 सप्लाई टीम का डिप्टी कमांडर और पीपुल्स पार्टी कमेटी मेंबर (PPCM) भी था.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों की नापाक हरकत, IED ब्लास्ट में दो सुरक्षाकर्मी घायल

एसपी ने आगे बताया कि उसकी पत्नी भीमे प्रतिबंधित नक्सली संगठन की पीएलजीए सदस्य थी, जिस पर एक लाख रुपये का इनाम था. चव्हाण ने बताया कि मासा पामेड़ एरिया कमेटी सदस्य/एरिया मेडिकल टीम प्रभारी/एरिया कमेटी सदस्य (ACM) था, जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम था. प्लाटून नंबर 10 'B' के सेक्शन कमांडर दुला पर 2 लाख रुपये का इनाम था. 

Advertisement

शेखर पर 1 लाख रुपये का इनाम था और वह साउथ सब-जोनल ब्यूरो प्रेस टीम/पार्टी का सदस्य था. उन्होंने बताया कि पांचों लोग कई हिंसक घटनाओं में शामिल थे. उन्हें राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं प्रदान की गईं है. वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट कर उनका स्वागत किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement