Advertisement

पुल से नदी में जा गिरा पिकअप वाहन... तीन बच्चियों सहित 5 की मौत, चार शव किए गए बरामद

एएसपी के मुताबिक, शिवनाथ नदी पर मौजूद छोटी पुलिया को पार करते समय ड्राइवर ने वाहन पर संतुलन खो दिया और वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा. कार में बैठे लोग उसी में फंस गए और बाहर नहीं निकल सके. बुधवार सुबह चार शवों को नदी से निकाला गया और वाहन को भी बाहर निकाल लिया गया है. 

नदी में गिरी पिकअप, दो बच्चियोंं सहित चार के मिले शव (Photo Aajtak). नदी में गिरी पिकअप, दो बच्चियोंं सहित चार के मिले शव (Photo Aajtak).
रघुनंदन पंडा
  • दुर्ग,
  • 06 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जिसमें दो बच्चियां शामिल हैं. अभी भी एक बच्ची के शव की तलाश की जा रही है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस का कहना है कि घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को हुई थी. अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका था. बुधवार सुबह चार शवों को नदी से निकाला गया है और वाहन को भी निकाल लिया गया है. मामला दर्ज किया गया है और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

दरअसल, घटना दुर्ग जिले के पुलगांव थाना के अजोरा चौकी अंतर्गत शिवनाथ नदी के छोटा पुल पर हुई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव नें बताया ललित साहू पिता हरिश्चंद्र साहू 35 वर्ष, महिला तामेश्वरी निवासी जिला बालोद और उसकी तीन बेटियां वाहन क्रमांक सीजी 07 सीएन 0860 में सवार होकर राजनांदगांव की तरफ गए थे. मंगलवार की रात में सभी ने रास्ते में ढाबा पर खाना खाया और वापस दुर्ग की तरफ लौट रहे थे.

रेस्क्यू ऑपरेशन चलाती हुई एसडीआरएफ.

रात पोने एक बजे नदी में गिरा पिकअप

एएसपी के मुताबिक, रात करीब 12.45 पर शिवनाथ नदी पर मौजूद छोटी पुलिया को पार करते समय ड्राइवर ने वाहन पर संतुलन खो दिया और वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा. कार में बैठे लोग उसी में फंस गए और बाहर नहीं निकल सके. बुधवार सुबह चार शवों को नदी से निकाला गया और वाहन को भी बाहर निकाल लिया गया है. 

Advertisement
दो बच्चियों सहित 4 शव हुए बरामद.

4 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव ने कहा कि दुर्ग एसडीआरएफ की टीम ने चार घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था. कड़ी मशक्कत के बाद एक-एक करके चार शवों को बाहर निकाला गया. इसमें मृत ललित साहू की पहचान उसके पिता भाई और साले ने की है. मृतक महिला की पहचान तामेश्वरी देशमुख निवासी ग्राम सकरौद जिला बालोद के रूप में हुई है. उसकी महिला दो बच्चियां एक करीब 15 साल और दूसरी करीब 8-9 साल की है. उसकी एक बच्ची का शव फिलहाल नहीं मिला है, जिसकी तलाश की जा रही है. एएसपी के मुताबिक चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement