Advertisement

नाबालिग समेत 5 लोगों ने गौशाला कर्मचारी की हत्या, 4 गिरफ्तार

कबीरधाम जिले में एक नाबालिग समेत पांच लोगों ने 48 साल के गौशाला कर्मचारी की कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि आसपास के रहने वाले लोगों के बयान और मोबाइल फोन लोकेशन समेत तकनीकी जानकारी के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • कबीरधाम ,
  • 21 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक नाबालिग समेत पांच लोगों ने 48 साल के गौशाला कर्मचारी की कथित तौर पर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले में एफआईआर दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को दी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार रात कवर्धा शहर के बाहरी इलाके में हुई. गौशाला कर्मचारी साधराम यादव दो दशकों से अधिक समय से कवर्धा शहर में एक गौशाला में काम कर रहे. शनिवार रात वे साइकिल से अपने गांव लालपुर जा रहे थे. इस दौरान गला काटकर उनकी हत्या कर दी गई. यादव का शव रविवार सुबह देखा गया.

चार लोगों को किया गिरफ्तार और एक नाबालिग को हिरासत में लिया

आसपास के रहने वाले लोगों के बयान और मोबाइल फोन लोकेशन समेत तकनीकी जानकारी के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सुफियान कुरैशी (21), इदरीस खान (27), अयाज खान (18), महताब खान (22) के रूप में की गई है. पुलिस का कहना है कि एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है.

Advertisement

कार की खिड़की में हाथ को फंसाकर 3 KM तक घसीटा

बता दें कि कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक खौफनाक वारदात सामने आई थी. जानकारी के मुताबिक, कार चालक ने बाइक चालक को पहले टक्कर मारी. इसके बाद बहस होने पर कार सवार युवकों ने लड़के को कार की खिड़की में हाथ को फंसाकर 3 किलोमीटर तक घसीटा. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement