Advertisement

स्वच्छ भारत की रैकिंग में छत्तीसगढ़ के 8 शहर

छत्तीसगढ़ के 8 शहरों को स्वच्छ भारत की रैकिंग में शामिल कर लिया गया है. गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू की तरफ से जारी रैंकिंग में चाहे छत्तीसगढ़ टॉप-10 की सूची में शामिल नहीं हो पाया, लेकिन यहां के कुल 8 शहरों को इसमें जगह मिली है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह
IANS
  • रायपुर,
  • 05 मई 2017,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

छत्तीसगढ़ के 8 शहरों को स्वच्छ भारत की रैकिंग में जगह मिली है. गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा जारी रैंकिंग में चाहे छत्तीसगढ़ टॉप-10 की सूची में शामिल नहीं हो पाया, लेकिन यहां के कुल 8 शहरों को इसमें जगह मिली है.

जो सूची जारी की गई उसके अनुसार, अंबिकापुर को 15वां, दुर्ग को 54वां, कोरबा को 77वां, रायगढ़ को 104, रायपुर को 129, राजनांदगांव को 164, बिलासपुर को 179वां और जगदलपुर को 232वां स्थान मिला है.

Advertisement

जारी किए गए शहरों के नाम
बता दें कि 500 शहरों में स्वच्छता को लेकर कराए गए सर्वे में छत्तीसगढ़ और गुजरात के सबसे ज्यादा शहर शामिल हैं. मध्यप्रदेश के इंदौर को टॉप-10 की सूची में प्रथम स्थान मिला है.वही दूसरी ओर भोपाल को दूसरा और विशाखापत्तनम को तीसरा स्थान मिला है. चौथे स्थान पर गुजरात के सूरत को लिया गया जबकि मैसूर को पांचवां स्थान मिला है.जारी इस सूची में तिरुचुरापल्ली को छठा एवं नई दिल्ली नगर निगम परिषद इलाके को सातवां स्थान मिला है. नवी मुंबई को 8वां, तिरुपति को 9वां और वडोदरा को 10वां स्थान मिला है।


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement