Advertisement

टीम में शामिल बताकर क्रिकेटर से झटके ₹15 लाख, विदेश में खेलने का मौका नहीं मिला तब हुआ ठगी का एहसास

UP के हरदोई जिला निवासी अजय कुमार क्रिकेट खिलाड़ी है. वह मार्च 2021 में क्रिकेट खेलने नेपाल गया था. वहीं पर अंबिकापुर निवासी मृगांक सिन्हा से उसकी पहचान हुई. मृगांक ने खुद को क्रिकेट संघ का पदाधिकारी बताकर उसे संघ में जोड़ने का आश्वासन दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI) प्रतीकात्मक तस्वीर (Image Source: META AI)
सुमित सिंह
  • अंबिकापुर ,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

क्रिकेट देखने और खेलने का जुनून पूरे भारत में है. युवा वर्ग समय-समय पर क्रिकेट खेलने को लेकर भी तरह-तरह के झांसी में आ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में देखने को मिला. जहां क्रिकेट खिलवाने के नाम युवा क्रिकेटर 15 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गया. 

उत्तरप्रदेश के हरदोई जिला निवासी अजय कुमार क्रिकेट खिलाड़ी है. वह मार्च 2021 में क्रिकेट खेलने नेपाल गया था. वहीं पर अंबिकापुर निवासी मृगांक सिन्हा से उसकी पहचान हुई. मृगांक ने खुद को क्रिकेट संघ का पदाधिकारी बताकर उसे संघ में जोड़ने का आश्वासन दिया.

Advertisement

फिर खिलाड़ी को देश-विदेश में होने वाले क्रिकेट मैचों में खिलाने का झांसा दिया. ठग मृगांक ने क्रिकेट संघ में जोड़ने और पासपोर्ट समेत अन्य कार्य के लिए खिलाड़ी अजय कुमार से 7 हजार 740 रुपए जमा करा लिए. इसके बाद उसे विदेश दौरे के लिए चयनित टीम में सलेक्ट बताकर 15 लाख से अधिक रुपए लिए थे. 

रुपए देने के बाद भी विदेश में खेलने का मौका नहीं मिला तो अजय कुमार को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुका है. इस बीच, वह मृगांक पर रुपए वापसी के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन मृगांक उसे टाल मटोल करता रहा. जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.  

सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि उत्तरप्रदेश के हरदोई जिला निवासी अजय कुमार क्रिकेट खिलाड़ी हैं. वह मार्च 2021 में क्रिकेट खेलने नेपाल गए थे. वहीं पर अंबिकापुर निवासी मृगांक सिन्हा से उसकी पहचान हुई. मृगांक ने खुद को क्रिकेट संघ का पदाधिकारी बताकर उसे संघ में जोड़ने का आश्वासन दिया. लगभग 15 लाख रुपए भी मृगांक सिन्हा को दिया. हमने मामला दर्ज आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement