Advertisement

दो दिनों में दो सोशल मीडिया स्टार्स की गई जान, किसी को रिश्ते ने ठगा तो किसी की मौत बनी मिस्ट्री

साल के आखिरी हफ्ते के दो दिनों में दो सोशल मीडिया स्टार की जान चली गई. किसी को रिश्ते ने धोखा दिया तो किसी की मौत पुलिस के लिए अभी भी रहस्य बनी हुई है. झारखंड की अभिनेत्री और यूट्यूबर रिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि छत्तीसगढ़ की सोशल मीडिया स्टार लीना ने खुदकुशी कर ली. दोनों ही मामलों में मौत की असली वजह अभी साफ नहीं हुई है.

लीना और रिया की मौत बनी मिस्ट्री लीना और रिया की मौत बनी मिस्ट्री
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

टीवी अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की खुदकुशी के बाद साल के आखिरी हफ्ते में बीते दो दिनों में छत्तीसगढ़ और झारखंड में सोशल मीडिया स्टार और अभिनेत्री की जान चली गई.  

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में जहां सोशल मीडिया स्टार लीना नागवंशी ने खुदकुशी कर ली वहीं झारखंड में एक्ट्रेस रिया कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

एक तरफ जहां लीना की मौत पुलिस के लिए एक डेथ मिस्ट्री बनती जा रही है वहीं दूसरी तरफ लूटपाट की वारदात के दौरान बदमाशों की गोली से अभिनेत्री रिया की मौत हो गई. अब इस मामले में उसके पति को ही आरोपी बनाया गया है. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आखिर कौन थी लीना नागवंशी और रिया जिन्होंने बेहद कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 

Advertisement

कौन थी लीना नागवंशी?

छत्तीसगढ़ में खुदकुशी करने वाली लीना नागवंशी सिर्फ 22 साल की थी और वो सोशल मीडिया स्टार बन चुकी थी. लीना रायगढ़ की केलो विहार कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहती थी.   

 

लीना अपनी तस्वीरों, वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से अक्सर चर्चाओं में बनी रहती थी. लीना बीकॉम थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही थी. सोशल मीडिया पर लीना नागवंशी काफी एक्टिव थी. इंस्टाग्राम पर लीना के 11 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उसकी हर तस्वीर और पोस्ट पर लाइक और कमेंट करने वालों की लाइन लग जाती थी.   

  

27 दिसंबर 2022 की सुबह उठने के बाद लीना जब दोबारा अपने कमरे में गई तो काफी समय बाद भी बाहर नहीं आई. घरवालों ने जब उसके कमरे में जाकर देखा तो लीना गले में फंदा डालकर छत से लटकी हुई थी. पुलिस अभी तक लीना के सुसाइड करने के पुख्ता कारणों का पता नहीं लगा पायी है.

Advertisement

पति ने ली रिया की जान ?

वहीं अब बात अगर झारखंड की अत्रिनेत्री रिया कुमारी की करें तो उन्होंने भी बेहद कम उम्र में दुनिया छोड़ दी. रिया अपने पति प्रकाश कुमार संग गाड़ी से ट्रैवल कर रही थीं तभी हावड़ा इलाके में कुछ बदमाश उनके पति को लूटने लगे. बदमाशों को रोकने के लिए रिया बीच में आईं, तभी अपराधियों ने उस पर गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई.   

 

रिपोर्ट के मुताबिक रिया कुमारी का परिवार हावड़ा होते हुए कलकत्ता जा रहा था. गाड़ी में उनके पति प्रकाश कुमार और ढाई साल की बेटी मौजूद थी जिस दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी.

रिया कुमारी झारखंड के एक लोकल सीरियल 'वह चलचित्र' की एक्ट्रेस थीं और एक चर्चित यूट्यूबर भी थीं. हालांकि इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है और पुलिस ने उसके पति प्रकाश कुमार को ही हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. 

    

बता दें कि मृतक अभिनेत्री रिया कुमारी के पति प्रकाश कुमार  फिल्म डायरेक्टर हैं और कई शॉर्ट और ऐड फिल्मों बना चुके हैं. वो माइंस का कारोबार भी करते हैं. इस घटना के बाद हावड़ा ग्रामीण पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस मृतक अभिनेत्री रिया के पति प्रकाश को घटनास्थल पर ले जाकर वारदात को रिक्रिएट कर रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement