Advertisement

अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे, नक्सल विरोधी अभियानों की करेंगे समीक्षा

अमित शाह शनिवार दोपहर 12:10 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेंगे, जहां वह मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वे राज्य सरकार द्वारा आयोजित 'बस्तर पंडुम' महोत्सव के समापन समारोह में भाग लेंगे.

अमित शाह देर रात रायपुर पहुंचे अमित शाह देर रात रायपुर पहुंचे
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • रायपुर ,
  • 04 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार रात छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान वे नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल सुरक्षाबलों के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत करेंगे और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे.

अमित शाह रात 9:30 बजे विशेष विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वे नवा रायपुर के एक होटल में रुके.

Advertisement

गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि मां दंतेश्वरी की पावन भूमि बस्तर जाना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है. कल सुबह दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) में मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन-पूजन कर 'बस्तर पंडुम' कार्यक्रम में बस्तरवासियों से संवाद करूंगा. उसके बाद रायपुर में नक्सलमुक्त भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में LWE पर समीक्षा बैठक करूंगा.
 


दंतेवाड़ा में 'बस्तर पंडुम' महोत्सव में होंगे शामिल

अमित शाह शनिवार दोपहर 12:10 बजे दंतेवाड़ा पहुंचेंगे, जहां वह मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वे राज्य सरकार द्वारा आयोजित 'बस्तर पंडुम' महोत्सव के समापन समारोह में भाग लेंगे.

नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा बैठक

अमित शाह दिल्ली रवाना होने से पहले शाम 5:20 बजे नवा रायपुर के एक होटल में सुरक्षाबलों के कमांडरों से मिलकर नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

Advertisement

नक्सल उन्मूलन पर सरकार का सख्त रुख

अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त करने के संकल्प को कई बार दोहराया है. सुरक्षाबलों ने पिछले जनवरी से अब तक कई मुठभेड़ों में लगभग 350 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें से ज़्यादातर बस्तर क्षेत्र में केंद्रित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement