Advertisement

छत्तीसगढ़: लकड़ी इकट्ठा करने गए ग्रामीणों पर भालू का हमला, दो लोगों की मौत, एक घायल

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में डोंगरकट्टा गांव के पास भालू के हमले में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना जंगल में लकड़ी इकट्ठा करते समय हुई. शव हटाने पहुंचे वनकर्मी पर भी हमला हुआ. मृतकों में सुकलाल दर्रो और उनके पिता शंकर दर्रो शामिल हैं. वन विभाग ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • कांकेर,
  • 19 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शनिवार को एक भालू के हमले में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना डोंगरकट्टा गांव के पास स्थित जेलंकासा पहाड़ी पर उस समय हुई, जब कुछ ग्रामीण जंगल में लकड़ी इकट्ठा करने गए थे. घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.

Advertisement

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सुकलाल दर्रो (45) और अज्जू कुरेती (22) शनिवार सुबह जंगल में लकड़ी इकट्ठा करने गए थे. इसी दौरान अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया. भालू के हमले में सुकलाल दर्रो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अज्जू कुरेती गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही वन और पुलिस विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अब आजतक के पत्रकार के परिजनों की हत्या, जमीन विवाद में माता-पिता और भाई को कुल्हाड़ी से काटा

इसके बाद वनकर्मी और स्थानीय लोग सुकलाल दर्रो के शव को हटाने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान भालू ने फिर से हमला कर दिया. इस बार सुकलाल के पिता शंकर दर्रो को निशाना बनाया गया, जिससे उनकी भी मौत हो गई. इस हमले में वन रक्षक नारायण यादव भी घायल हो गए. उनके हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. वन अधिकारियों ने बताया कि स्थिति इतनी गंभीर थी कि शवों को जंगल से बाहर लाने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लेना पड़ा.

Advertisement

ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह

वन विभाग ने घटना के बाद क्षेत्र में वन कर्मियों को तैनात कर दिया है और भालू की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है. वन अधिकारियों का मानना है कि भालू के आक्रामक व्यवहार के पीछे जंगल में मानवीय हस्तक्षेप और भोजन की कमी हो सकती है. वहीं, घायल अज्जू कुरेती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement