Advertisement

Balrampur: जंगल में भालू ने ग्रामीण पर किया हमला, बचाने गए साथी को भी मार डाला

यूपी के बलरामपुर में एक भालू ने दो ग्रामीणों की जान ले ली. दोनों ग्रामीण जंगल से लकड़ी लेकर लौट रहे थे तभी भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. दूसरा व्यक्ति उसे बचाने के लिए गया तो भालू ने उसे भी मार डाला.

जंगल में भालू ने ग्रामिणों पर हमला कर मार डाला (फोटो आजतक) जंगल में भालू ने ग्रामिणों पर हमला कर मार डाला (फोटो आजतक)
सुमित सिंह
  • बलरामपुर,
  • 31 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST
  • जंगल में लकड़ी लेकर घर लौट रहे थे 2 ग्रामीण
  • बोलेरो चालक ने देखा भालू और 2 ग्रामीण की लाश

यूपी के बलरामपुर में एक भालू ने दो ग्रामीणों की जान ले ली. दोनों ग्रामीण जंगल से लकड़ी लेकर लौट रहे थे तभी भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. दूसरा व्यक्ति उसे बचाने के लिए गया तो भालू ने उसे भी मार डाला. वहां से गुजर रहे बोलेरो चालक ने भालू और दोनों ग्रामीणों की लाश देखी तो गांव वालों को इसकी सूचना दी.

Advertisement

जिले के बरियों चौकी अंतर्गत ककना जंगल में खुंखार भालू ने शुक्रवार की दोपहर 2 ग्रामीणों को मार डाला. दोनों लकड़ी लेकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक भालू ने हमला कर दिया. ग्रामीण मोहरलाल ने भालू को हमला करते देख कमलाराम को बचाने की कोशिश की लेकिन भालू ने उस पर भी हमला कर दिया. वह जान बचाने भागने लगा और गड्ढे में गिर गया. इस दौरान भालू ने उसे भी अपने पैने नाखूनों से नोंचकर मार डाला.

भालू ने किया ग्रामीणों पर हमला 

वहां से गुजर रहे बोलेरो चालक की नजर भालू और 2 ग्रामीण की लाश पर पड़ी तो उसने मामले की सूचना गांव वालों को दी. सूचना मिलते ही ग्रामीण और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वहीं राजपुर एसडीएम आरएस लाल, तहसीलदार सुरेश राय और बरियों चौकी प्रभारी रजनीश सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

Advertisement


लाशों के पास मंडराता रहा भालू 

ग्रामीणों को मौत के घाट उतारने के बाद भालू काफी देर तक दोनों की लाश के पास ही मंडराता रहा. वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने शोर मचाकर उसे जंगल में भगाया. इधर पुलिस ने दोनों का शव बरामद कर बरियों अस्पताल में पीएम के लिए भिजवाया. ग्रामीणों की मौत से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल वन विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से आरा-ककना मार्ग पर बेरिकेटिंग कर बंद कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement