Advertisement

फर्जी नियुक्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई, बिलासपुर CIMS के डीन को राज्य सरकार ने किया सस्पेंड

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय स्वर्गीय श्री बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर रहेगा. डॉ. विष्णुदत्त का निलंबन आदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा  मंत्रालय से जारी कर दिया गया है. निलंबन आदेश में डॉ. विष्णु दत्त पर बिना सक्षम अनुमति के संविदा नियुक्ति का आरोप है.

बिलासपुर सिम्स बिलासपुर सिम्स
सुनील नामदेव
  • बिलासपुर,
  • 15 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:01 AM IST

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में फर्जी नियुक्ति मामले में बिलासपुर छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डीन डॉ. विष्णु दत्त को राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान  सिम्स बिलासपुर के डीन डॉ. विष्णु दत्त पर बिना एप्रूवल के संविदा नियुक्ति देने का आरोप था.

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय स्वर्गीय श्री बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर रहेगा. डॉ. विष्णुदत्त का निलंबन आदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा  मंत्रालय से जारी कर दिया गया है. निलंबन आदेश में डॉ. विष्णु दत्त पर बिना सक्षम अनुमति के संविदा नियुक्ति का आरोप है.

Advertisement

दवा खरीदी में गड़बड़ी सहित कई अन्य आरोप

आदेश में कहा गया है कि प्रथम दृष्टया संविदा नियुक्ति में आरक्षण नियमों का पालन होना नहीं पाया गया और सक्षम प्राधिकारी से अनुमोदन भी नहीं कराया गया है. इनके कार्यकाल में दवाई आदि में भी क्रय नियमों का पालन नहीं किया गया है. इस तरह से इनके विरूद्ध काफी गंभीर शिकायतें मिली हैं.

आदेश में यह भी कहा गया है कि डॉ. विष्णु दत्त बिना अनुमति एवं सूचना के अपने मुख्यालय से बाहर रहते हैं. डॉ. विष्णु दत्त द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से नहीं करने तथा नियमों के विपरीत नियुक्ति, दवाई आदि क्रय करने में आचरण नियम 1965 का उल्लंघन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement