
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे बीरगांव के सभी 40 वार्डों के परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिए गए हैं. इन नतीजों में कांग्रेस को 19 वार्डों में जीत मिली है, वहीं भाजपा केवल 10 वार्डों में सिमट कर रह गई है. 6 में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और 5 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. भाजपा पिछली बार यहां काबिज थी, इसलिए हार उनके लिए बड़ा झटका है.
इन नतीजों के आने के बाद बीरगांव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि, परिणाम में किसी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. देखा जाए तो कांग्रेस बहुमत के आंकड़े से दो कदम दूरी पर है. राजनीति के जानकार मान रहे हैं कि निर्दलीय पार्षद अपना समर्थन कांग्रेस को देंगे, परिणामस्वरूप महापौर कांग्रेस का ही बन जाएगा.
छत्तीसगढ़ में 15 नगरी निकाय के चुनाव में कांग्रेस ने अपना विजय परचम फहराया है. बता दें कि राज्य की 2 नगर पालिक निगम, 5 नगर पालिका और 6 नगर पंचायतों के चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की है.
मतलब इन निकायों में कांग्रेस अपना महापौर और अध्यक्ष निर्विरोध चुन सकेगी. छत्तीसगढ़ के नगर निगमों सहित 15 नगरीय निकायों के 370 वार्डों में यह चुनाव हुआ था. इनमें से महज 1 नगर पालिका में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल पाया है.
- महेंद्र नामदेव की रिपोर्ट