Advertisement

छत्तीसगढ़ में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, नक्सलियों पर मर्डर का शक

भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे नक्सलियों का हाथ है. करीब एक साल पहले भाजपा नेता को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी दी थी. तभी से वह उनके निशाने पर था. बाइक से जाने के दौरान भाजपा नेता को गोली मारी गई है.

भाजपा नेता बिरजू ताराम की गोली मारकर हत्या (Photo Aajtak). भाजपा नेता बिरजू ताराम की गोली मारकर हत्या (Photo Aajtak).
सुमी राजाप्पन
  • मोहला मानपुर,
  • 20 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

नवंबर महीने में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. ऐसे में पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो चुकी है. फिर भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. मोहला-मानपुर जिले में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक का नाम बिरजू ताराम है. 

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के औंधी थाना से लगभग 4 किमी दूर अंबागढ़ चौकी इलाके क्षेत्र के सरखेड़ा गांव की है. भाजपा ने ता बिरजू ताराम शुक्रवार शाम घर से खाना खाकर दुर्गा पंडाल जाने के लिए अपने घर से बाइक से निकला था. शाम करीब साढ़े सात से आठ बजे के बीत बिरजू ताराम की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. 

Advertisement

पुलिस को शक, नक्सलियों ने की है हत्या

भाजपा नेता की हत्या की खबर मिलते ही औंधी थाना टीआई देवेंद्र कुमार दर्रो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को घटनास्थल से खोखा भी मिला है. पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड को नक्सलियों द्वारा अंजाम दिए जाने की आशंका है. 

नक्सलियों के निशाने पर था बिरजू ताराम

सामने आया है कि भाजपा नेता बिरजू ताराम काफी समय से नक्सलियों के टारेगट पर थे. एक साल पहले नक्सलियों ने इलाके में बिरजू को जान से मारने का पर्चा फेंका था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement