Advertisement

Chattisgarh: बियर की बोतल के ढक्कन से सुलझी मर्डर मिस्ट्री, भाई ही निकला भाई का कातिल

युवक की हत्या के आरोप में उसके चचेरे भाई, दोस्त और महिला को गिरफ्तार किया गया है. हत्याकांड का खुलासा बियर की बोतल के ढक्कन से हुआ. पुलिस ने ढक्कन की मदद से दो दिन के अंदर ही इस मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफाश कर दिया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मृतक दीपक (File Photo). मृतक दीपक (File Photo).
aajtak.in
  • बिलासपुर,
  • 16 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में युवक ने प्रेमिका और दोस्त की मदद से अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी. मृतक युवक शादीशुदा था. सामने आया है कि वह युवक की प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध बनाता था. आरोपियों ने हत्या करने के बाद पहचान छुपाने के लिए पत्थर से शव का मुंह भी कुचल दिया था. मामले में पुलिस ने तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके एक और सहयोगी की तलाश की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, शुक्रवार सुबह बिलासपुर जिले के चकरभाठा क्षेत्र के सेंट्रल पाइंट होटल के पीछे खेत में एक युवक की लाश मिली थी. शरीर पर चोट के निशान थे और पास में बियर की फूटी हुई बोतल पड़ी हुई थी. पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए थे और फोरेंसिक टीम को भी बुलाकर सबूत इकठ्ठा किए थे. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था.

पुलिस ने युवक की पहचान के लिए उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की थी. इसमें पता चला कि मृतक का नाम दीपक यादव है और उसका घर सरकंडा क्षेत्र में है. पुलिस ने उसके घर जाकर परिवार को घटना के बारे में बताया और पूछताछ की थी. जिसमें सामने आया है कि दीपक स्कूल में गाड़ी चलाने का काम करता था. पता चला था कि उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी. 

फोरेंसिक टीम ने किया महत्वपूर्ण खुलासा

Advertisement

फोरेंसिक एक्सपर्ट ने पुलिस को बताया था कि लाश के पास जो बियर की टूटी हुई बोतल मिली थी. उसके ढक्कर में लगे होलोग्राम की जानकारी निकाली. सामने आया कि उस बियर को बोतल को व्यापार विहार इलाके में मौजूद शराब की दुकान से खरीदा गया था.

पुलिस ने दुकान पर पहुंच कर उसके सीसीटीवी कैमरे को चेक किया था. जिसमें दीपक के अपने चचेरे भाई और एक अन्य युवक के साथ बियर खरीदता हुआ रिकॉर्ड हुआ था. इसके बाद पुलिस ने तत्काल दीपक के भाई दुर्गेश यादव को हिरासत में ले लिया था. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने सारी सच्चाई उगल दी.

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी.

अवैध संबंध में की गई हत्या

पुलिस की पूछताछ में दुर्गेश ने बताया कि उसका और दीपक का एक ही महिला के साथ अवैध संबंध था. दीपक पहले से शादीशुदा भी था. महिला ने उससे दीपक की शिकायत की थी. कहा था कि दीपक कभी भी आकर जबरदस्ती करता है, शारीरिक संबंध नहीं बनाने देने पर जान से मारने की धमकी देता है. इसके बाद मैंने महिला के साथ मिलकर दीपक की हत्या की साजिश रची थी.

मैंने अपने दोस्त मनोज को दीपक की हत्या की साजिश में शामिल किया. गुरुवार की रात को हमने दीपक से मुलाकात की और शराब पीने का प्लान बनाया. व्यापार विहार में मौजूद शराब दुकान से बियर खरीदी और चकरभाठा क्षेत्र में मौजूद एक खेत में बैठकर बियर पी. जैसे ही दीपक को नशा हुआ तो हम दोनों ने पेचकस, टूटी हुई बियर की बोतल से गोदकर दीपक की हत्या कर दी. पहचान छुपाने के लिए पत्थर से उसका मुंह कुचल दिया और मौके से भाग निकले. 

Advertisement

एसपी ने कही यह बात

मामले पर बिलासपुर एसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि दुर्गेश के बताने पर हत्याकांड में शामिल उसके दोस्त और महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, एक और व्यक्ति के इस हत्याकांड में शामिल होने की बात सामने आ रही है तो उसकी भी पहचान की जा रही है. अवैध संबंधों में हत्या की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

( इनपुट - मनीष शरण )

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement