Advertisement

छत्तीसगढ़ः कोरबा में ट्रेलर से टकराई बस, सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, मची चीखपुकार

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के मडई घाट के पास सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसा सुबह करीब 4 बजे के आसपास हुआ है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.

हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए
सुमी राजाप्पन
  • कोरबा ,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के मडई घाट के पास सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसा सुबह करीब 4 बजे के आसपास हुआ है. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

नेशनल हाइवे 130 पर दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की जान चली गई. मृतकों में 4 पुरुष, 2 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. रायपुर से सीतापुर जा रही तेज रफ्तार बस (नंबर- CG 04 MM3195) ट्रेलर से टकरा गई. हादसे के बाद हाईवे की पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची. एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. 6 लोगों के शव पोड़ी उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखे गए हैं. मृतकों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं.

Advertisement

हादसे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त किया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मृतकों के परिवारों को आवश्यक सहयोग दिया जाए. साथ ही घायलों के समुचित इलाज के इंतजाम किए जाएं. हादसा उस समय हुआ जब बस रायपुर से सीतापुर जा रही थी.

कोरबा के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि पुलिस को हादसे की सूचना मिली थी. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमें घटनास्थल की ओर रवाना कर दी गईं. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. 

बताया जा रहा है कि बस ने ट्रेलर को बाईं ओर से टक्कर मारी है. ये भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एंबुलेंस आ गईं. एक घायल का इलाज पौड़ी अस्पताल में चल रहा है, वहीं दो अन्य घायलों को कोरबा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. (इनपुट-गेंदालाल शुक्ल)

Advertisement

ये भी देखें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement