Advertisement

झीरम घाटी नक्सली हमले की जांच रोकने की कोशिश कर रही केंद्र सरकार: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 2013 झीरम घाटी नक्सली हमले की ताजा जांच को रोकने की कोशिश कर रही है. इस कारण उनकी सरकार द्वारा गठित एसआईटी जांच शुरू नहीं कर पा रही है.

भूपेश बघेल (फाइल फोटो) भूपेश बघेल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:26 AM IST

केंद्र सरकार पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि वह नक्सली हमले की जांच को रोक रही है. बघेल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से लगातार मांग की गई कि केस को जांच के लिए राज्य सरकार को ट्रांसफर किया जाए और एनआईए की जांच रिपोर्ट को साझा किया जाए. गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 39 लोगों को आरोपी बनाया था, लेकिन जांच पूरी होने के पहले ही बंद कर दी गई.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र झीरम घाटी नक्सली हमले की जांच को दोबारा खोलने नहीं दे रही है. हम केस की दोबारा जांच कर नक्सली हमले की साजिश का खुलासा करना चाहते हैं. जब से हम शासन में आए हैं तब से कोशिश कर रहे हैं कि वादे के मुताबिक हम स्वतंत्र जांच कर सकें. लेकिन केंद्र सरकार लगातार हमारी मांग को नजरअंदाज कर रही है. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ चुनाव के समय कांग्रेस ने वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो 2013 झीरम नक्सली हमले की स्वतंत्र जांच की जाएगी. कांग्रेस की सरकार बनते ही बस्तर आईजी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है.

चार महीने से कर रहे हैं गृह मंत्रालय से मांग

बघेल ने कहा कि उनकी सरकार पिछले चार महीने से गृह मंत्रालय से इस संबंध में संपर्क कर रही है. हमने केंद्र को यह भी बताया कि केंद्रीय जांच एंजेंसी ने बिना जांच पूरी हुए ही इसे समाप्त कर दिया. साथ ही इस बात से भी आगाह किया कि एनआईए ने हत्या की साजिश के एंगल से जांच नहीं की. गृह मंत्रालय ने यह कहते हुए जांच सौंपने से इनकार कर दिया कि ऐसा करना उचित नहीं है क्योंकि जांच अब भी जारी है. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी जांच शुरू नहीं कर पा रही है. बघेल ने कहा कि केस में नया सबूत मिला है इसलिए हम दोबारा जांच चाहते हैं. पिछले 6 साल में सबूतों को नष्ट किया गया है.

Advertisement

नक्सली हमला 2013 में क्या हुआ था नुकसान

आपको बता दें कि 25 मई 2013 को बस्तर के झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर ताबड़तोड़ हमला कर 35 नेताओं और कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया था. इस हमले में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, पूर्व मंत्री महेंद्र कर्मा, पूर्व विधायक उदय मुदलियार को नक्सलियों ने अपना निशाना बनाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement