Advertisement

कथित सेक्स सीडी मामला: छत्तीसगढ़ सरकार भी बनी पक्षकार, SC ने दी मंजूरी

छत्तीसगढ़ के कथित सेक्स सीडी मामले में अब राज्य सरकार भी पक्षकार बन गई है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान इसकी इजाजत कर दी है. आरोपी की ओर से अदालत में ये अपील की गई थी.

सुप्रीम कोर्ट में हुई मामले की सुनवाई (फाइल) सुप्रीम कोर्ट में हुई मामले की सुनवाई (फाइल)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST
  • सुप्रीम कोर्ट में सुना जा रहा है कथित सीडी का मामला
  • छत्तीसगढ़ सरकार को भी बनाया गया पार्टी

छत्तीसगढ़ के कथित सेक्स सीडी मामले में अब राज्य सरकार भी पक्षकार बन गई है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान इसकी इजाजत कर दी है. आरोपी की ओर से अदालत में ये अपील की गई थी.

दूसरी ओर इसी मामले में सीबीआई की याचिका पर अभी सुनवाई टाल दी गई है. सीबीआई की मांग है कि इस मामले की जांच को राज्य से बाहर ट्रांसफर कर दिया जाए. लेकिन अब इस मसले पर पांच मार्च को ही सुनवाई होगी.

सीबीआई की दलील है कि आरोपी व्यक्ति मुख्यमंत्री का सलाहकार रह चुका है, ऐसे में जांच ठीक तरीके से नहीं हो पाएगी. इसलिए मामले को बाहर ट्रांसफर कर दिया जाए.

आपको बता दें कि साल 2017 में छत्तीसगढ़ में एक कथित सेक्स सीडी काफी चर्चा में आई थी. ये सीडी किसी नेता की बताई गई थी, इस मामले में एक पत्रकार को भी गिरफ्तार किया गया था. भाजपा ने तब कांग्रेस नेताओं पर सीडी को फैलाने का आरोप लगाया था. तब की रमन सरकार ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement