Advertisement

इस गांव में शराब पीने या बनाने पर जुर्माने में देना पड़ता है नारियल

छत्तीसगढ़ के आदिवासी गांव में शराब पीना या बनाने का जुर्माना एक नारियल देकर चुकाना पड़ता है. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पंचायत ने ये नया नियम बनाया है.

शराब पीने की अनोखी सजा शराब पीने की अनोखी सजा
सबा नाज़
  • रायपुर,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

छत्तीसगढ़ के आदिवासी गांव में शराब पीना या बनाने का जुर्माना एक नारियल देकर चुकाना पड़ता है. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पंचायत ने ये नया नियम बनाया है.

अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक आदिवासी गांव के सरपंच शनिचरण मिंज का कहना है कि 'गांव में चावल की बनी शराब काफी प्रचलित है. लोग सुबह से ही इसको पीना शुरू कर देते हैं. इतना ही नहीं अब तो गांव के युवक और बच्चे भी शराबी बन गए हैं. जुर्माने के एवज में नारियल देना काफी अटपटा लग सकता है लेकिन इसके पीछे जगहंसाईं का भाव छिपा है. और अगर जुर्म को दोहराया जाएगा तो पुलिस में शिकायत दर्जड करवाने का भी नियम है.'

Advertisement

मिंज बताते हैं कि 'गांव में बिजली और मनोरंजन के अभाव के कारण वक्त बिताने के लिए लोग समूह में बैठकर शराब पीते हैं और बातें करते हैं. गांव में शराब पर पाबंदी लगाना बड़ा ही मुश्किल काम है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement