Advertisement

छत्तीसगढ़: वैलेंटाइन डे पर दंतेवाड़ा पुलिस ने करवाई 15 पूर्व नक्सलियों की शादी

रविवार को दंतेवाड़ा में पुलिस द्वारा 15 पूर्व नक्सलियों की शादी कराई गई. इन सभी नक्सलियों ने हाल के दिनों में ही सरेंडर किया था.

पुलिस ने करवाई पूर्व नक्सलियों की शादी (फोटो ANI) पुलिस ने करवाई पूर्व नक्सलियों की शादी (फोटो ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST
  • दंतेवाड़ा पुलिस ने करवाई पूर्व नक्सलियों की शादी
  • पिछले 6 महीने में ही मुख्य धारा में लौटे थे

वैलेंटाइन डे यानी प्यार के इस खास दिन पर छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस ने अनोखा काम किया है. रविवार को दंतेवाड़ा में पुलिस द्वारा 15 पूर्व नक्सलियों की शादी कराई गई. इन सभी नक्सलियों ने हाल के दिनों में ही सरेंडर किया था.

दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव का कहना है कि पिछले 6 महीनों में ही इन सभी ने अपने हथियार छोड़े और मुख्य धारा में वापस आए हैं. इन सभी पर तब काफी इनाम भी घोषित किया गया था. 

Advertisement


हालांकि, अब इनकी शादी करा दी गई है और इस मौके पर सभी के परिजन भी मौजूद रहे.

आपको बता दें कि दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ के उन जिलों में से है, जहां नक्सलियों का प्रभाव अभी भी काफी अधिक है. इस इलाके में लंबे वक्त से पुलिस-प्रशासन द्वारा नक्सलियों को मुख्य धारा में वापस लाने की कोशिश की जाती रही है. ताकि एक बार फिर उन्हें सही से जीवन जीने का मौका मिल सके. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement