Advertisement

तंत्र- मंत्र के दौरान दो भाइयों की मौत, बिगड़ी मां और भाई- बहनों की मानसिक स्थिति 

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र में परिवार द्वारा तंत्र क्रिया के दौरान दो भाइयों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. साथ ही उनकी मां और 3 भाई बहनों की मानसिक स्थिति बिगड़ गई.

सांकेतिक तस्वीर (AI Images) सांकेतिक तस्वीर (AI Images)
दुर्गेश यादव
  • जांजगीर-चम्पा,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

देशभर में कई ऐसे मामले आते हैं जहां लोग फर्जी तांत्रिकों की बातों में आकर मानव बलि जैसी चीजों को अंजाम दे देते हैं. कई बार देखा गया कि लोगों ने पुत्र प्राप्ति के लिए किसी की बातों में आकर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी. इसके अलावा कई बार पड़ोसियों ने भी ऐसी चीजों को अंजाम दिया.छत्तीसगढ़ का ताजा मामला कुछ समझ से परे हैं.

Advertisement

यहां के सक्ती जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र में परिवार द्वारा तंत्र क्रिया के दौरान दो भाइयों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतकों की पहचान विक्की सिदार (22 वर्ष) और विक्रम सिदार (25 वर्ष) के रूप में की गई है. शनिवार सुबह उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा. घटना के बाद गांव में डर का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक, मृतकों की मां अपने तीन बेटों और दो बेटियों के साथ पिछले 6-7 दिनों से नाम जप रही थी. इस दौरान दो बेटों की मौत हो गई जबकि महिला और उसके तीन बच्चों समेत परिवार के चार सदस्यों की मानसिक स्थिति खराब हो गई.

फिलहाल चारों का इलाज सक्ती के जिला अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में काले जादू का संदेह है, हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है. इलाके में चर्चा है कि परिवार पर किसी काले जादू का असर हुआ होगा, जिससे उनकी मानसिक स्थिति पर असर पड़ा. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह किसी तांत्रिक अनुष्ठान का नतीजा है. मामले की जांच जारी है और पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर काम कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement