Advertisement

जीजा से बात करती थी महिला, पति ने रोका तो हुई बहस, रात को पत्नी ने लगा ली फांसी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक 20 साल की शादीशुदा महिला मंजीता कुमारी ने घर के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. महिला के पति ने बताया कि उनकी पत्नी जीजा से मोबाइल फोन पर बात करती थी, जबकि उसका अपने साढ़ू के साथ संबंध ठीक नहीं था और नाराजगी चल रही थी. इसी को लेकर झगड़े के बाद पत्नी ने आत्महत्या कर ली.

पति से हुई बहस, पत्नी ने लगाई फांसी (सांकेतिक तस्वीर) पति से हुई बहस, पत्नी ने लगाई फांसी (सांकेतिक तस्वीर)
रघुनंदन पंडा
  • दुर्ग,
  • 15 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई तीन क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है . यहां एक 20 साल की शादीशुदा महिला मंजीता कुमारी ने घर के अंदर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले महिला के पति डेढ़ महीने पहले ही अपने परिवार के साथ भिलाई में काम काज के लिए शिफ्ट हुए थे. वह स्थानीय मयूरा कंपनी में काम करता है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी जीजा से मोबाइल फोन पर बात करती थी, जबकि उसका अपने साढ़ू के साथ संबंध ठीक नहीं था और नाराजगी चल रही थी.

Advertisement

उसने बताया कि इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच आये दिन बहस होती थी. उसने पत्नी से कहा था कि जब उसकी अपने साढ़ू से दुश्मनी है, तो वह उससे बात क्यों करती है. इसी बात को लेकर रात में दोनों के बीच एक बार फिर कहासुनी हुई. रात में खाना खाने के बाद दोनों पति पत्नी सोने चले गए. लेकिन देर रात करीब डेढ़ बजे जब उनकी दो साल की बेटी रोने लगी, तो उन्होंने उठकर उसे चुप कराने की कोशिश की. तभी उन्होंने देखा कि उनकी पत्नी खिड़की पर गमछे से फंदा लगाकर झूल गई थी.

महिला के पति ने तुरंत मकान मालिक और पड़ोसियों को बुलाया.पत्नी के शव को फंदे से उतारकर बिस्तर पर लिटाया गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.इस घटना ने न केवल उसके पति की जिंदगी बदल दी, बल्कि उनकी दो साल की मासूम बेटी का जीवन भी अंधकारमय कर दिया. शख्स का कहना है कि उनके  बीच किसी तरह की मारपीट या कोई बड़ी बहस नहीं हुई थी. वह समझ नहीं पा रहे हैं कि पत्नी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया.

Advertisement

पुरानी भिलाई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चीयूरी भेज दिया है.कोई सुसाइड नोट स्पष्ट नहीं हो पाया है तो मामले में बयानों के आधार पर अग्रिम विवेचना की जाएगी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement