Advertisement

Chhattisgarh: पद्मश्री मिलने से पहले वैद्यराज हेमचंद मांझी ने मांगे बॉडीगार्ड्स, भतीजे की नक्सली कर चुके हैं हत्या 

पद्मश्री से नवाजे जाने से पहले वैद्यराज हेमचंद मांझी ने सरकार से दो बॉडीगार्ड की मांग की है. नक्सलियों द्वारा भतीजे की हत्या किए जाने के बाद पुलिस ने उन्हें सेफ हाउस में शिफ्ट कर दिया है. वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का देसी जड़ी-बूटी से इलाज करते हैं. देशभर से ही नहीं, अमेरिका से भी जड़ी-बूटी से इलाज कराने आ चुके मरीज.

छत्तीसगढ़ के वैद्यराज हेमचंद्र मांझी को सेफ हाउस में पुलिस ने किया शिफ्ट. छत्तीसगढ़ के वैद्यराज हेमचंद्र मांझी को सेफ हाउस में पुलिस ने किया शिफ्ट.
इमरान खान
  • नारायणपुर,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के प्रवेश द्वार में स्थित है ग्राम पंचायत छोटेडोंगर. यहां के वैद्यराज हेमचंद मांझी को पद्मश्री से नावाजा जाएगा. पारंपरिक औषधीय चिकित्सक मांझी पिछले 50 साल से जंगली जड़ी-बूटी से कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियों का इलाज कर रहे हैं. 

वह मरीजों को सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने 20 साल की उम्र से ही जरूरतमंद मरीजों की सेवा करना शुरू कर दिया था. वैद्यराज मांझी अबूझमाड़ के सुदूर जंगलों में जड़ी-बूटियों के विशेष ज्ञान के लिए जाने जाते हैं. इनकी प्रसिद्धि देश-विदेश तक फैली हुई है. रोजाना विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीज इलाज के लिए इनके पास आते हैं. नाड़ी देखकर वे लोगों का उपचार करते हैं.

Advertisement

नक्सलियों से मिलती रहती है धमकी 

नक्सलियों द्वारा बार-बार धमकियों और व्यक्तिगत हमलों के बावजूद उन्होंने ईमानदारी और उत्साह के साथ लोगों की सेवा करते चले जा रहे हैं. पद्मश्री से नवाजे जाने से पहले वैद्यराज हेमचंद मांझी ने सरकार से दो बॉडीगार्ड दिए जाने की मांग की है. वैधराज हेमचंद मांझी के भतीजे कोमल मांझी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. लिहाजा, वैद्यराज की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्हें पुलिस ने सेफ हाउस में शिफ्ट कर दिया है. 

चैन से सोने नहीं देता गांव से दूर होने का दर्द 

वे कहते हैं गांव से दूर होने का दर्द उन्हें चैन से सोने नहीं देता है. सरकार उन्हें सुरक्षा के लिए दो बॉडीगार्ड उपलब्ध करवाए, जिससे वे फिर से गांव में रहकर लोगों को संजीवनी जड़ी बूटी से नया जीवन देने में अपनी भागीदारी निभाते रहें. 

Advertisement

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बधाई देते हुए कहा कि नारायणपुर जिले के वैद्यराज हेमचंद मांझी जी को पद्मश्री सम्मान के लिए चुना जाना छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाला है. वहीं, मंत्री केदार कश्यप ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार सभी की सुरक्षा को लेकर गंभीर है. जल्द ही बस्तर में नक्सली घटनाओं पर काबू पा लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement