Advertisement

Chhattisgarh Assembly Election 2018: आज आ सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट

शुक्रवार शाम को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है, इस बैठक में कांग्रेस पहले चरण के चुनाव के लिए कैंडिडेट के नाम पर अंतिम मुहर लगा देगी. 15 सालों से छत्तीसगढ़ में वापसी की राह देख रही कांग्रेस ने इस चुनाव में पैराशूट उम्मीदवारों को टिकट ना देने की घोषणा की है.

फोटो-Twitter/@OfficeOfRG फोटो-Twitter/@OfficeOfRG
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस शुक्रवार अपने कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर सकती है. छत्तसीगढ़ में पहले चरण में 12 नवंबर को 18 सीटों पर वोटिंग होनी है. 12 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर है.

सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों के संबंध में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की शुक्रवार की शाम को बैठक होगी. माना जा रहा है कि प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची शुक्रवार को घोषित की जा सकती है.

Advertisement

बता दें कि छत्तसीगढ़ के कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की पिछले दो दिनों से दिल्ली में प्रत्याशियों को लेकर मंथन हो रही थी. इस बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी ने उम्मीदवारों के सिंगल नाम फाइल कर लिए हैं. इन पर शुक्रवार को अंतिम मुहर लग सकती है.

एआईसीसी ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एक कोर कमेटी की भी घोषणा की, जिसमें छत्तीसगढ़ पीएल पुणिया, भूपेश बागेल, टी एस सिंघदेव, चरण दास महंत, अरविंद नेता, कमला महार और तमध्वाज साहू के प्रभारी एआईसीसी महासचिव शामिल हैं.

छत्तीसगढ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में 12 नवम्बर को मतदान होगा जिसमें माओवादी प्रभावित 18 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे. शेष 72 सीटों के लिए 20 नवम्बर को दूसरे चरण में वोट पड़ेंगे. इन सीटों पर नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement